टिकटॉक ने उठाया अमेरिका में बड़ा कदम, 1,300 से ज्यादा अकाउंट्स पर लगाया प्रतिबंध, लाखों वीडियो किए डिलीट

By: Ankur Fri, 21 Aug 2020 11:43:10

टिकटॉक ने उठाया अमेरिका में बड़ा कदम, 1,300 से ज्यादा अकाउंट्स पर लगाया प्रतिबंध, लाखों वीडियो किए डिलीट

लम्बे समय से अमेरिका में टिकटॉक o बैन करने की बात की जा रही हैं क्योंकि आशंका जताई गई थी कि टिकटॉक यूजर की सूचना चीन की सरकार तक पहुंचा रहा हैं। हांलाकि इस पर टिकटॉक का कहना है कि कंपनी ने कभी भी किसी यूजर का डाटा चीन को नहीं दिया है और अगर चीन कहेगा भी तब भी ऐसा नहीं किया जाएगा। ऐसे समय में टिकटॉक ने अमेरिका में बहुत बड़ा कदम उठाया हैं और नफरत भरे पोस्ट करने वाले 1,300 से ज्यादा अकाउंट्स पर प्रतिबंध लगाने के साथ ही 3,80,000 से ज्यादा वीडियो डिलीट किए गए हैं। ये वीडियो कंपनी के भड़काऊ भाषण वाली नीति का उल्लंघन कर रही थीं। गुरुवार को कंपनी ने इसके बारे में जानकारी दी।

चीन की कंपनी बाइटडांस के पास टिकटॉक का स्वामित्व है। टिकटॉक ने एक ब्लॉग पोस्ट में जानकारी दी कि कंपनी ने नस्ल भेदी उत्पीड़न वाली पोस्ट के खिलाफ एक्शन लिया है। इसके अलावा संगठित भड़काऊ समूह के लिए जीरो टोलरेंस पॉलिसी और गुलामी जैसी हिंसक त्रासदियों वाले कंटेट को भी ब्लॉक किया है। दरअसल, टिकटॉक युवा लोगों में सबसे ज्यादा लोकप्रिय रहने वाली एप है, ये एप डांस, होंठ मिलाना और वायरल चैलेंज के लिए जानी जाती है। लेकिन इस महीने की शुरुआत में एंटी डिफामेशन लीग ने इसकी समीक्षा की और कहा कि इस प्लैटफॉर्म को सफेद वर्चस्ववादी और यहूदियों के खिलाफ नफरत फैलाने के लिए किया जाता है।

अपने कंटेट की वजह से टिकटॉक एप स्क्रूटनी के तहत काम कर रही है। पिछले हफ्ते अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बाइटडांस को आदेश दिए थे कि वो 90 दिनों के अंदर टिकटॉक के अमेरिकी संचालन को वापस ले ले।

ये भी पढ़े :

# कैलिफोर्निया में दिख रहा तबाही का मंजर, 11,000 आकाशीय बिजली और आग से स्थिति भयावह

# एक्शन में CBI, सुशांत राजपूत का कुक गिरफ्तार, होगी पूछताछ

# ट्रंप के फिर से राष्ट्रपति चुने जाने पर बोले बराक ओबामा, खतरे में आ जाएगा अमेरिका का लोकतंत्र

# राजस्थान / अजमेर में रिकाॅर्ड 233 और जयपुर में 202, 19 जिलों में नहीं मिले मरीज, कुल संक्रमितों का आंकड़ा 66,619

# मां की ममता पर खड़े हुए सवाल, नवजात बेटी को बीच सड़क पर छोड़ा, भूख से बिलखती रही बच्ची

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com